Rajasthan Patwari Bharti 2024: राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य में रिक्त पदों को भरने के लिए पटवारी नई भर्ती निकाली है। इस भर्ती की पद संख्या 3000 के करीब है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान पटवारी भर्ती नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। प्रदेश में इस भर्ती का आयोजन लम्बे समय के बाद फिर से किया जा रहा है। ऐसे में इस भर्ती का इंतजार करने वाले सभी युवाओं के लिए रोजगार की नई राह खुली है।
पटवारी भर्ती के लिए महिला और पुरुष कोई भी योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से स्वीकार किए जा रहे हैं। किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण करने वाले युवा पटवारी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती में एप्लीकेशन फॉर्म भरने की जानकारी के साथ पटवारी भर्ती की पात्रता मानदंडों की जानकारी इस लेख में दी हुई है।
सबसे जरूरी बात यह कि इस भर्ती को सीईटी परीक्षा में शामिल किया गया है। इसलिए शैक्षणिक योग्यता के साथ ही जो सीईटी में पास होगा वही पात्र माना जाएगा। इसलिए आवेदन करने से पहले पटवारी भर्ती की पात्रता से जुड़ी पूरी जानकारी अवश्य चेक करें और उसके बाद यदि आप इस भर्ती के लिए पात्र हैं तभी आवेदन करें। उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पटवारी का फॉर्म अंतिम तारीख तक भर सकते हैं।
Rajasthan Patwari Bharti 2024 Notification
राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। पटवारी भर्ती की इस अधिसूचना के मुताबिक 2998 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों में नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 1730 पद एवं टीएसपी क्षेत्र के लिए 1268 पद रखे गए हैं। पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अंतिम तारीख निकलने से पहले कभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए शुल्क अलग अलग श्रेणी के आधार पर रखा गया है। आरएसएमएसएसबी द्वारा पटवारी के आवेदन पूरे करने के बाद अगस्त से सितम्बर तक लिखित परीक्षा करवाई जा सकती है।
इस भर्ती में सामान्य पात्रता परीक्षा अनिवार्य है ऐसे में जिन्होंने पूर्व में हुई सीईटी परीक्षा नहीं दी अथवा सीईटी एग्जाम में पास नहीं हुए वह पटवारी के फॉर्म नहीं भर सकते हैं। राजस्थान पटवारी भर्ती में सलेक्शन होने के बाद कर्मचारियों को कम से कम 24100 रुपये से 29700 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा इन्हें चिकित्सा सुविधा और वेतन भत्तों का भी लाभ दिया जाएगा। इस भर्ती में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को पटवारी की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
आवेदन शुल्क – Rajasthan Patwari Bharti 2024
राजस्थान पटवारी भर्ती में एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए सामान्य श्रेणी के महिला-पुरुष उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। और इसके विपरित आरक्षित श्रेणियों में आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अति पिछड़ा वर्ग दिव्यांग अभ्यर्थी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में 200 रुपये की छुट दी गई है। आरक्षित वर्ग के सभी आवेदकों को सिर्फ 400 रुपये शुल्क देना होगा।
Rajasthan Patwari Bharti 2024 – आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 से उपर नहीं होनी चाहिए। राजस्थान पटवारी भर्ती में उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के मुताबिक की जा रही है। सरकार ने आयु सीमा में आरक्षण नियम के अंतर्गत ओबीसी ईडब्ल्यूएस एससी एसटी के महिला और पुरुष सभी को एवं जनरल केटेगरी की महिला उम्मीदवारों को आयु में कुछ वर्षों की छुट दी गई है।
Rajasthan Patwari Bharti 2024 – शैक्षणिक योग्यता
राज्य के मान्यता विश्वविद्यालय से किसी भी विषय मे स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार पटवारी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन शैक्षणिक योग्यता के साथ अभ्यर्थी सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए और उनके पास कंप्यूटर विज्ञान में ‘O’ लेवल डिप्लोमा अथवा COPA प्रमाण पत्र या तीन महिने का आरएससीआईटी कंप्युटर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
Rajasthan Patwari Bharti 2024 चयन प्रक्रिया
राजस्थान पटवारी भर्ती में आवेदन पूरे होने के बाद लिखित परीक्षा करवाई जाएगी। पटवारी की परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करके सफल होने वाले उम्मीदवारों को विभाग द्वारा साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी चरणों में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को यह साबित करने के लिए की वह शारीरिक रूप से इस जॉब के लिए स्वस्थ और फिट है उन्हें चिकित्सा परीक्षण के अंतिम चरण से गुजरना होगा।
Rajasthan Patwari Bharti 2024 – आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान पटवारी भर्ती में आवेदन करने के लिए एसएसओ पोर्टल पर जाकर एसएसओ आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करें।
- पोर्टल के होमपेज में रिक्वायरमेंट पोर्टल अनुभाग में जाकर पटवारी भर्ती के सामने अप्लाई नाउ के बटन को दबाए।
- अब पटवारी भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक विवरण दर्ज करके दस्तावेज आपके हस्ताक्षर और पासपोर्ट आकार की फोटो अपलोड करें।
- इसके बाद श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य में उपयोग के लिए सम्भाल कर रख लें।
Rajasthan Patwari Bharti 2024 Apply Online
आवेदन फॉर्म शुरू – जल्द जारी होगी
आवेदन की अंतिम तिथि – जल्द जारी होगी
आधिकारिक अधिसूचना – जल्द जारी होगी
आधिकारिक वेबसाइट – यहां देखें
राजस्थान पटवारी भर्ती में आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों से हमारा आग्रह है कि कृपया विभाग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य चेक करें तथा उसके बाद ही अपना आवेदन जमा करवायें ताकि भर्ती से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको विस्तारपूर्वक मिल सकें।